फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने सोने, चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी का सामन और तमंचा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने कुछ और साथियों के नाम बताए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के नाम गणेश पुत्र विजयपाल तथा अजय पुत्र जागन बताया है। दोनों शेखूपुर थाना रामगढ़ के रहने वाले हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 9 अंगूठी पीली धातु, एक जंजीर सफेद धातु की बरामद की है। उनके पास से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर तथा चार कारतूस भी मिले हैं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अमर जाटव पुत्र बालकिशन निवासी हिमायूंपुर, गुल्ला पुत्र शेर सिंह खेड़ा मोहल्ला नगला करन सिंह तथा छोटे पुत्र अभिषेक निवासी खेड़ा नगला करन सिंह तथा अवनीश पुत्र बबलू निवासी शेखुपुरा थाना रामगढ़ बताया है। शातिर चोरों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे, उप निरीक्षक अशेष कुमार, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह व अजय कुमार, सिपाही मोहन श्याम ने अहम भूमिका निभाई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh