ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 में 10-12 युवकों ने दुकान में घुसकर सैलून संचालक के साथ मारपीट और 30 हजार रुपये लूट कर ले गए। आरोपियों ने पीड़ित को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक गौर सिटी-2 में युवक राघवेंद्र सैलून की दुकान चलाता है। आरोप है कि दो दिन पहले उसकी दुकान में 10-12 युवक हाथ में लाठी डंडे लेकर अंदर घुस आए और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। आरोपियों ने दुकान में रखे 30 हजार लूट लिए। आरोपी जाते हुए संचालक को धमकी देकर गए कि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे।

आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी बिसरख कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की लेकिन आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। बाद में पुलिस की जांच में दो आरोपियों के नाम सामने आए हैं। पीड़ित ने दो नामजद समेत 10-12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

सैलून की दुकान में घुसकर हुई मारपीट और लूटपाट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मारपीट कर साफ दिख रहे हैं। पीड़ित ने सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को भी सौंपी है। पुलिस फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh