बागपत। भूमि अधिग्रहण मुआवजा की मांग को लेकर बागपत कलेक्ट्रेट में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया,नारेबाजी करते हुए किसानों ने सरकार से वर्तमान सर्किल रेट के हिसाब से भूमि अधिग्रहण मुआवजा दिलाने की मांग की, उनका आरोप है कि रोड निर्माण कर रही संस्था उनकी भूमि 2015 के सर्किल रेट के हिसाब से भूमि अधिग्रहण कर रही है जो की गलत है,इसलिए वह आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और वर्तमान 2021 सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दिलाए जाने की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने सरकार से हाईवे पर सर्विस रोड भी बनाने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली देहरादून इकोनामिक कोरिडोर के निर्माण के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। हाईवे की जद में पढ़ने वाले गांव बामनोली और गंगनोली के किसान ट्रैक्टरों में सवार होकर कलक्ट्रेट पहुंचे और रोड निर्माण कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा की अधिकारी ने तो उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं और केवल उचित मुआवजे दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं। जबकि किसान चाहते हैं कि उन्हें 2021 के सर्किल रेट के हिसाब से भूमि मुआवजा मिले ।इसको लेकर उन्होंने डीएम बागपत के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों की समस्या क्या है इसकी जानकारी एक किसान में विस्तृत रूप से दी।