रायबरेली – मौजूदा समय में साइबर अपराध समाज और पुलिस दोनों के लिए बड़ी चुनौती है।इससे निपटने के लिए प्रदेश के डीजीपी ने ज़िलों में जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है।आज से शुरू हुआ यह अभियान प्रत्येक माह के पहले बुधवार को आयोजित किया जाएगा। इसी कड़ी में आज रायबरेली के एसजेएस में आयोजित किया गया।ज़िले के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने इस मौके पर अपने तजुर्बों को साझा करते हुए साइबर अपराधों के कई पहलुओं से छात्रों को अवगत कराया।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मौजूदा वक्त में साइबर अपराधी तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं लेकिन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से इन अपराधियों को मात दी जा सकती है।दअरसल डिजिटल लेनदेन के साथ ही साइबर अपराधी भी सक्रिय हुए हैं।इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आम लोग साइबर अपराध से जुड़े संभावित खतरों के प्रति जागरूक रहें जिससे इन अपराधियों के चंगुल में फंसने से बचा जा सके।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh