बरहन पंचायत में दो-दो प्रधान

ग्रामीण परेशान भूदेव या प्रभात जैन किसको माने प्रधान। जनता ने वोट देकर भूदेव बनाया प्रधान

तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत बरहन में पंचायत घर पर खुली बैठक का आयोजन हुआ बरहन पंचायत आई रोड पर ग्रामीणों का आरोप है कि हमारी पंचायत के 2 प्रधान हैं मौजूदा प्रधान भूदेव हैं लेकिन प्रधान के साथ रहने वाले व्यक्ति प्रभात जैन उर्फ लूना अपने आप को प्रधान बताते हैं और सभी कार्य भी वही देखते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना काम हो या फिर और कोई अन्य कार्य हो जो भी डॉक्यूमेंट देखने हो वही देखते हैं वही मोहर लगाते हैं ग्राम प्रधान को कोई जानकारी नहीं है जनता का यह भी कहना है कि हमारी पंचायत में अन्ना पानी की अभी तक कोई व्यवस्था है जिससे पानी सभी को मिले ना ही हमारे यहां नाली पूर्ण तरह से बनी है और ना ही गंदगी को हटाने के लिए कोई व्यवस्था की गई है जिसकी वजह से बीमारी फैलने की भी आशंका है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आवास के नाम पर भी दलाली मांगी जाती है दलाली प्रभात उर्फ लूना जैन के द्वारा मांगी जाती है जनता ने जिसको अपना मत देकर चुनाव हम उसे अपना प्रधान माने या फिर दूसरे व्यक्ति जो आवास योजना हो या फिर अन्य कोई भी कार्य हो प्रभात उर्फ लूना जैन को अपना प्रधान माने जनता ने और भी तमाम तरीके की समस्याएं बताएं जैसे कि नाली की समस्या साफ सफाई की समस्या तालाबों की गंदगी की समस्या गलियों की कीचड़ की समस्या और तमाम समस्याओं से अवगत कराया गया
ग्राम प्रधान भूदेव का कहना है कि मैं ही ग्राम प्रधान हूं कोई भी व्यक्ति किसी कार्य के लिए मेरे पास आए मैं उसका कार्य करूंगा जो भी समस्या होगी उसका समाधान करूंगा मेरे अलावा और कोई अन्य प्रधान नहीं है

ग्राम पंचायत बरहन में 2 प्रधान होने से जनता परेशान

पंचायत घर पर हुई खुली बैठक सदस्यों को दी गई फोन से सूचना

22 गांव की प्रधानी होने के बाद भी नहीं पिटी डुग्गी

पानी नाली और गंदगी की समस्या से जूझ रही बरहन की जनता


About Author

Join us Our Social Media