आगरा: अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की 134 वीं जयंती प्रस्तावित है। कार्यक्रम को लेकर माथुर वैश्य समाज में काफी उत्साह है। इसी क्रम में माथुर वैश्य महासभा के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम से पूर्व समाज के युवाओं एवं महिलाओं और बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। शमशाबाद की एपी इंटर कॉलेज ग्राउंड में माथुर वैश्य महासभा द्वारा समाज के युवाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। टूर्नामेंट में समाज की अलग-अलग चार टीमों ने प्रतिभाग किया है। खेलकूद के आयोजनों को लेकर समाज के युवा गदगद दिखाई दिए। तो वही क्रिकेट मैच में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इसके अलावा माथुर वैश्य महासभा के अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता ने बताया कि 10 अक्टूबर को स्वर्गीय गणेशी लाल गुप्ता की स्मृति में महासभा की 134 वी जयंती मनाई जाएगी। पूर्व की भांति इस बार कोविड-19 का पालन करते हुए शोभायात्रा ना निकालने का निर्णय लिया गया है।

आगामी 10 अक्टूबर को हवन यज्ञ आयोजन के बाद शमशाबाद के बेनी राम लाजपत राय स्कूल में समाज के लोगों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था के अलावा रंगारंग प्रस्तुतियों के कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh