औरैया। प्रदेश में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है कि यूपी के औरैया जनपद में एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिसमें दरिंदों ने गर्भवती महिला को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला. और उसे कमरे में बंद कर दिया. घटना के करीब छह दिन बाद महिला ने पांच माह के अविकसित मृत बच्चे को जन्म दिया. पीड़िता के पिता ने तीन आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पीड़िता के पिता ने थाने में दिए गए शिकायतीपत्र में आरोप लगाया कि जलनिकासी को लेकर उनका गांव के कुछ लोगों से विवाद है चल रहा है. इसी को लेकर आरोपी खुन्नस मानते हैं. 28 सितंबर को उसकी बेटी अपनी ससुराल में थी. वहां वह शौच के लिए जा रही थी, तभी मायके के तीन आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसको अगवा कर लिया. और गांव के एक कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. और इसके बाद गांव के ही कमरे में बंद कर दिया।

गांव के लोगों की सूचना पर अगले दिन पीड़िता को किसी प्रकार से बाहर निकाला गया. रविवार रात में उसे पीड़ा होने पर दिबियापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसने पांच माह के अविकसित मृत बच्चे को जन्म दिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए।

पीड़िता ने बताया आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया इसके साथ ही उसके पेट में लात भी मारे. इससे उसके गर्भ में पल रहे पांच माह के बच्चे की मौत हो गई। पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर दिबियापुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh