WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। छारबाग निवासी कथा वाचक का शव मंगलवार सुबह रेलवे लाइन किनारे जंगल में पड़ा मिला। कथा वाचक का शव पड़े होने की सूचना पर परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। सीओ शिकोहाबाद के साथ थानाध्यक्ष लाइनपार और बसई मोहम्मदपुर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान न होने के कारण पुलिस हत्या की पुष्टि नहीं की है।
थाना बसई मोहम्मदपुर गांव गढ़ी तिवारी निवासी राकेश कुमार (45) का शव मंगलवार सुबह रेलवे लाइन किनारे जंगल में पड़ा मिला। शव पड़े होने की सूचना पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पति का शव मिलने की सूचना पर पत्नी शकुंतला बच्चों के साथ मौके पर पहुंच गई। सूचना पर सीओ शिकोहाबाद राजवीर सिंह, कार्यवाहक थानाध्यक्ष बसई मोहम्मदपुर और थानाध्यक्ष लाइनपार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ शव को देखा। राकेश के शरीर पर न तो चोट के निशान थे और न ही गले पर किसी तरह के निशान। उधर परिजन राकेश की हत्या की बात कह रहे थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वाइयड की टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पति राकेश के शव के पास विलाप कर रही पत्नी शकुंलता देवी का कहना था कि वह रात करीब 11 बजे घर आए थे। सभी लोग सो गए। इसके बाद क्या हुआ। उसको कोई जानकारी नहीं है। राकेश के तीन साल का पुत्र और पांच साल की पुत्री काजल है। राकेश के शरीर पर भले ही चोटों के निशान न हो। लेकिन उसकी पेंट पैरों पर फटी होने के साथ ही रेतीली मिट्टी लगी थी। जबकि घटनास्थल पर रेतीली मिट्टी नहीं थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का मानना था कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है। शव को रेलवे लाइन पार रखने के लिए हत्यारों ने प्रयास किया होगा। लेकिन शव भारी होने के कारण हत्यारोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। इसलिए शव को यहां पर छोड़कर फरार हो गए।

About Author

Join us Our Social Media