सिरसागंज। सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन ने अपने कैम्प कार्यालय पर जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक एवं एम.डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर कर्मयोगी शिक्षक सम्मान की उपाधि से सम्मानित किया।
डा. चन्द्रसेन जादौन ने बताया कि वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में विद्यार्थी अपने विद्यालय से दूर ऑनलाइन शिक्षण प्राप्त कर रहे थे। उस दौर में अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रम किए गए। इसके साथ ही वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम, विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने जैन के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
About Author
Post Views: 335