फिरोजाबाद। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसैन का 5145 वाॅ जन्मोत्सव 6 व 7 अक्टूबर को अग्रवाल धर्मशाला में प्रबंध समिति द्वारा मनाया जायेगा। वहीं हर वर्ष निकलने वाली महाराजा अग्रसैन की शोभायात्रा कोविड एवं डेंगू महामारी को देखते हुए स्थगित की गई है।
महोत्सव समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसैन के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर छह अक्टूबर दिन बुधवार को सांय 8 बजे महाराजा अग्रसैन चैक स्थित उनकी प्रतिमा पर महाआरती, भव्य विद्युत सजावट एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। सात अक्टूबर को अग्र समाज के प्रवर्तक महाराज अग्रसैन के जन्मोत्सव पर अग्रवाल धर्मशाला नंबर-1 में प्रातः आठ बजे प्रांगण में स्थापित उनकी प्रतिमा का दुग्धाभिषेक, हनुमान जी महाराज का चोला व भव्य फूल बंगला के दर्शन कराएं जाऐंगे। प्रात 9 बजे साधु संत की सेवा उपरांत दोपहर 12.30 बजे ध्वजारोहरण, हवन-पूजन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम पं. अजय शास्त्री के सानिध्य में सम्पन्न होगा। रात्रि आठ अग्रवाल चैक रामलीला चैराहा पर स्थापति महाराज अग्रसैन की प्रतिमा भव्य फूल बंगला एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh