फिरोजाबाद। भारत सरकार कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आयोजित अप्रेंटिशिप मेलें में आटीआई पास प्रशिक्षणार्थियों को अप्रंेटिशिप प्रदान किए जाने हेतु सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिकोहाबाद में अप्रंेटिशिप मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र एवं प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। अप्रंेटिशिप मेलें में 79 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य आईटीआई शिकोहाबाद केडी मिश्र ने प्रतिभागियों को अप्रेंटिशिप हेतु पोर्टल पर पंजीकृत कर भारत सरकार व राज्य सरकार की स्कीम के तहत चयनित होकर मेहनत से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। अप्रेंटिशिप मेले में सरकारी व निजी कम्पनियां, ऑर्डिनेंस इक्यिूपमेंट फैक्ट्री हजरतपुर, नलकूप विभाग, नगर पालिका, सुप्राजित नोयडा, एन एम ग्लास कम्पनी फिरोजाबाद, विद्युत विभाग, सागर प्रा0लि0, आशा आईटीआई इत्यादि ग्लास एवं मैन्युफेक्चरिंग कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार से नामित सेंट्रल कॉरडिनेटर रत्नेश कुमार एवं उ0प्र0 कौशल विकास सहायक प्रबंधक संदीप कुमार एवं उपेन्द्र चैहान, आशा आईटीआई के प्रबन्धक पवन चक्रवर्ती, आईटीआई के जिलाध्यक्ष निर्मल कुलश्रेष्ट सहित मेलें में बडी संख्या अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh