फिरोेजाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोंदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रमों के तहत सोमवार को पाॅलीवाल हाॅल में शिल्पकार, सफाई कर्मियों, मूर्तिकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा स्वामी प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया गया। भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि हम अतिंम पायदान पर खडे हुये हर व्यक्ति का सम्मान कर पं. दीन दयाल के सपने को साकार करने का कार्य कर रहे है। भाजयुमों महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस कार्यक्रमों के तहत सफाई कर्मी, मूर्तिकार आदि का सम्मान किया गया है। कार्यक्रम में सांसद चंद्रसेन जादौन, सदर विधायक मनीष अनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर, युवा मोर्चा मंत्री गुजंन पंडित, पार्षद कृष्ण मुरारी अग्रवाल, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गौरव शर्मा, हिमांशू शर्मा, मंयक तिवारी, अतुल गुप्ता आदि ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh