हमीरपुर : हमीरपुर जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला , तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक महिला समेत युवक की जान चली गई, टक्कर इतनी जोरदार रही कि बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, घटना के बाद सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई, एक्सीडेंट देख घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के चंदपुरवा निवासी रवि आज शाम करीब 5 बजे अपनी चाची को बाइक पर बिठाकर मौदहा तहसील रोड होते हुए बड़े चौराहे की तरफ जा रहे थे कि तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी, आपको बता दें कि मृतक रवि अपनी चाची के साथ ग्राम करहिया से एक श्राद्ध के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव चंदपुरवा जा रहे थे, तभी मौदहा तहसील रोड में वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए, यह हादसा देख मौके पर मौजूद लोगों का जमावड़ा लग गया,वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी भेज दिया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh