शामली: शामली में बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने घर से मेला देखने के लिए निकला था तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली लगने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है!

आपको बता दे कि मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कैराना रोड का है जहाँ पर बदमाशो ने गोली मार दी जिसमे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।बताया जा रहा है कि कस्बे के मौहल्ला मिर्दगान निवासी 30 वर्षीय युवक अमजद अपने घर से नगर में शुरू हुए मेले में घूमने के लिए निकला था जैसे ही युवक नगर के स्टेट बैंक के समीप पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने अमजद को गोली मार दी, गोली लगने से अमजद मौके पर ही गिर गया! मेले में जा रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर अमजद को सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh