पक्का तालाब स्थित नैना मेडिकल विक्रेता पर मूल्य से अधिक रुपए लेने का लगाया आरोप
शिकोहाबाद – नगर के पक्का तालाब स्थित नैना मेडिकल स्टोर पर एक व्यक्ति को मेडिकल विक्रेता द्वारा मूल्य से अधिक रुपए लेने का आरोप प्रकाश में आया है।
बताते चलें कि नगर के पक्का तालाब स्थित नैना मेडिकल पर प्रवीन कुमार नाम का व्यक्ति पहुंचा जहां उसने मेडिकल से अपनी दवा लेने गया। एक मेडिकल पर जब वह नहीं मिली तो उसने दुकानदार से दवा का मूल्य पूछा तो दुकानदार ने उसको दवा की कीमत 55 रुपए बताई। जिस पर वह दूसरे मेडिकल विक्रेता पर पहुंच गया और दवा मांगने लगा। जिस पर दुकानदार ने वह दवा 150 रुपए की बताई। जिससे ग्राहक और दुकानदार से नोंकझोंक हो गई। जिससे वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने मीडियाकर्मियों को सूचना कर दी। सूचना मिलते ही मीडिया कर्मी भी पहुंच गए। जब दवा लेने आए व्यक्ति से पूछा तो उसने बताया कि यह हमसे ₹55 की जगह 150 रुपए दवाई के ले रहे हैं जबकि वही दवाई दूसरे मेडिकल पर ₹55 की मिल रही है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार