फ़िरोज़ाबाद में एसओजी सर्विलांस टीम व थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़ इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में एसओजी टीम को सूचना मिली

फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में अवैध असलहों का निर्माण व कारोबार किया जा रहा है इस सूचना से थाना नारखी पुलिस को अवगत कराते हुए संयुक्त कार्रवाई में ग्राम बछगाँव के पास मकान के पीछे झाड़ियों में सावधानीपूर्वक घेराबंदी करते हुए अवैध असलहों का निर्माण कर रहे दो अभियुक्तों को भारी मात्रा में बने अधबने असलहे मय भारी मात्रा में कारतूस असलहा बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया है,दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग 10 वर्षों से अवैध असलहा बनाने के कार्य में संलिप्त हैं यह कार्य आसपास के विभिन्न जनपदों में भी करते रहते हैं थाना शिकोहाबाद से अभियुक्त राजू पूर्व में मय असलहा फैक्ट्री के गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है आगामी त्योहार व होने वाले विधानसभा चुनाव में असलहे की अधिक मांग होने के कारण वर्तमान में हम दोनों साथ मिलकर आर्थिक लाभ ही अवैध असलहा का निर्माण व व्यापार करते हैं


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार