फिरोजाबाद। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के कुशल नेतृत्व में दो अक्टूबर से 14 नवंबर तक संचालित होने वाले विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ शनिवार को जनपद न्यायालय के सभागार मंे अपर जिला जज प्रथम शाम कुमार, अपर जिला जज द्वितीय व नोडल अधिकारी आजाद सिंह, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एसएन त्रिपाठी व बार एसोशिएसन के महासचिव देवेन्द्र सिंह यादव द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर गांव-गंाव में लोगों में विधिक साक्षरता व जागरूकता लाने के उददेश्य से वालियंटर्स की साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। दिल्ली में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा भारत के राष्ट्रपति की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसका सीधा प्रसारण न्यायालय सभागार में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं एवं वालियंटर्स के द्वारा देखा गया। उसके उपरांत जनपद स्तर पर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। नोडल अधिकारी आजाद सिंह ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर विश्व अहिंसा दिवस के रूप में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जनपद के सभी स्कूल कॉलेजों में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है, जिसको प्रातः 9 बजे नोडल अधिकारी द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। उन्होने बताया कि विद्यालयों में उक्त विषय पर निबंध लेखन का आयोजन भी सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि सभी को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का लाभ प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के दौरान एडीजे प्रथम ने अपने उद्बोधन मे बताया कि समाज में विधिक साक्षरता एवं जरूरतमंद लोगों की स्वेच्छा से निःशुल्क मदद करने के लिए अधिवक्ताओं को आगे आना चाहिए। उन्होने बताया कि न्यायधीश सीधे समाज में नही आ सकते है इसलिए यह कार्य जिम्मेदार अधिवक्ता व वालियंटर्स एवं समाज के प्रबु़द्ध वर्ग को आगे आकर करना चाहिए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार