फिरोजाबाद। कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने प्रातः 9 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण कर पूरी सादगी के साथ गंाधी जयंती मनाई गई। डीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने गंाधी एवं शास्त्री के चित्र पर माल्र्यापण व पुष्पार्चन करके उन्हे याद किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको राष्ट्रीयता की भावना को और अधिक प्रबल करने की आवश्यकता हैै। देश की समस्या को अपनी समस्या मानते हुये निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर अपने देश की बुराईयों को दूर करना है। भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को नई ऊर्जा, गति और दिशा देने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अप्रितम योगदान है। उन्होनंे कहा कि सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से उन्होने समाज के सभी वर्गाें में आजादी की लौ को प्रज्ज्वलित किया। उन्होने कहा कि अब हम सबका दायित्व है, देश व आने वाली पीढियोें के हित में देश के संशाधनों का सदुपयोग करें। अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी के विचारों को आत्मसार करने की जरूरत बताया। इस दौरान कलैक्ट्रेट परिवार के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार