फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रपति महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में दोनो ही महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। साथ ही उनके सिद्वान्तों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
शनिवार को सुदिती ग्लोबल अकादमी गढ़ी जाफर में राष्ट्रपति महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मोत्सव पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जलित कर मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक कुसुमवीर ने बापू व शास्त्रीक के विचारों और सिद्वांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. कमल कौशिक, प्रकाश पाराशर, गौरव, रवि कुमार, चंद्रभागा शर्मा, विशाल पचैरी, नजिया हुसैन, नितिन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, गौरव, फैज अहमद, विनय तोमर, संतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।
दाऊदयाल महिला पीजी काॅलेज में गांधी जंयती के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता द्वारा ध्वजारोहरण किया गया। उन्होंने कहा कि गांधी जी का जन्म दो अक्टूबर 1869 को गुजरात के पौंगंबर में हुआ था। उनका नाम मोहनदास करमचंद्र गांधी था। आगे चलकर वह बापू के नाम से पुकारे जाने लगे। शब्बीर उमर ने कहा कि देश को अग्रेजांे के चुगल से आजाद करवाने में सबसे अहम भूमिका निभ्ज्ञाई। उन्होने अपने सत्य और अहिंसा के सिद्वांत के दम पर अग्रेंजों को कई बार घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर डॉ प्रेमलता, शालिनी सिंह, निधि गुप्ता, नम्रता, मुदस्सीर जहां, सब्बीर उमर, शंभू दयाल, इंद्रपाल, श्वेता, किरण सिंह, रविकांत सिंह, पंकज, ऋषि कुमार, धीरज मिश्रा, बृजेश कुमार यादव, रामब्रेश यादव आदि मौजूद रहे। वहीं किड्स काॅर्नर सीनियर सैकेंड्री स्कूल, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान एवं आईवी इंटरनेशनल स्कूल में बापू व गांधी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।