फिरोजाबाद। महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद उ.प्र के जिला इकाई फिरोजाबाद के तत्वावधान में दाऊदयाल महिला पीजी काॅलेज बाईपास रोड पर नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यो का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कोर कमेटी के सदस्य इंद्रपाल सिंह द्वारा सभी अतिथियों एवं सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंडल समिति के उपाध्यक्ष शब्बीर उमर, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र गोस्वामी, सचिव व मंत्री शम्भू दयाल, संयुक्त सचिव मोंहर सिंह, कोषाध्यक्ष व वित्तमंत्री रविकांत सिंह का सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर उपाध्यक्ष शब्बीर उमर ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियो ंके हितों के लिए ये बहुत अच्छी पहल है। हमों निरंतर अपने संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए एकजुट रहा है। इस दौश्रान हरेंद्र कुमार बघेल, बृजमोहन सिंह, गजेंद्र सिंह, परमानंद, अमर सिंह, पूरन सिंह, ऋषि कुमार, ब्रजेश कुमार यादव, धीरत मिश्रा, अभिषेक कुमार अग्रवाल, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार