फिरोजाबाद थाना लाइनपार क्षेत्र के अंतर्गत स्वर्ग आश्रम स्थित श्री शनिदेव मंदिर पर श्री राम कथा का आयोजन किया गया

प्रतिदिन 9 दिन श्री राम कथा भक्तों को सुनाई गई और अंत में आज समापन के साथ किया गया

प्रसाद वितरणश्री राम कथा का आयोजन 23 तारीख से रामनगर छारबाग के समीप स्वर्ग आश्रम में हुआ कथा में आचार्य श्री अजय अत्रि महाराज रहे

9 दिन की श्री राम कथा का 1 तारीख को समापन हुआ आज दिनांक 2तारीख को भंडारा रखा गया

स्वर्ग आश्रम शनि देव मंदिर के पुजारी श्री महंत जी महाराज के नेतृत्व में शनि देव के कार्यवाहक हैं एवं दूर-दूर से दर्शनार्थी शनि देव के दर्शन करने इस मंदिर में आते हैं

जिसे देख यहां पर प्रत्येक शनिवार को सुबह 9:00 से 11:00 के मध्य एक हवन होता है और दिन भर प्रसादी का वितरण होता है जनपद में शनिदेव के मंदिर बहुत कम है जिससे यहां के दर्शनार्थियों को बहुत बहुत दूर जाना पड़ता है
परंतु अब एक बहुत ही सुंदर बहुत ही सुसज्जित जगह पर शनि देव के मंदिर का निर्माण हुआ है अब भक्तों को शनि देव के दर्शन करने कहीं लंबी यात्रा पर नहीं जाना पड़ेगा


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार