औरैया- शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर आनेपुर स्थित वृद्धाश्रम में जिलाधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह में पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को अपने हाथों से शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया और उनको हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने इस मौके पर कहा कि हमें सभी वृद्धजनों का सम्मान करना चाहिए एवं वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध जनों को संबल देना चाहिए उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़ना चाहिए जिससे कि यहां पर रह रहे वृद्धजनों को अपने परिवार की कमी ना खले। हम सभी को इनके बेहतर जीवन के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को समय निकाल कर अपने बच्चों के साथ यहां पर आना चाहिए जिससे कि बच्चे परिवार के महत्व को समझ सके। हम सभी को परिवार को नहीं टूटने देना चाहिए यदि परिवार टूट गया तो समझो समाज टूट गया और देश टूट गया। इसलिए हम सभी पर अपने परिवार को जोड़कर रखने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh