श्रीखाटू श्याम बाबा की महफिल “श्याम मित्र मंडली” की ओर से 16 अक्टूबर 2021 शनिवार (एकादशी) को राम नगर, चंद्रवार गेट फ़िरोज़ाबाद मे बी. आर. मिलन वाटिका निकट बी.बी. पब्लिक स्कूल मे सजेगी ।
श्याम मित्र मंडली ने बताया कि बाबा के विशेष कार्यक्रम शोभा यात्रा से लेकर पूजा-अर्चना तक सुबह से ही प्रारंभ हो जाएंगे ,विशेष तौर से शाम 6:00 बजे से भजन संध्या जो प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा आयोजित की जाएगी । जिसमें क्षेत्रीय लोगों से निवेदन है कि भजन संध्या में बाबा के दरबार में हाजिरी अवश्य लगाएं एवं भजन संध्या का पूर्ण लाभ एवं आशीर्वाद प्राप्त करें। पत्रकार वार्ता में विशेष रुप से ,दीपक कुशवाह, सोनू बघेल, रजत माहेश्वरी, शानू सिंह, उमेश राठौर, अभिनेय शर्मा, किशन वर्मा, विनोद पंडित जी आदि लोग उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 437