चार दिन पूर्व LIC अभिकर्ता के साथ हुई लूट की घटना में कोई कार्यवाही नही लूट की घटना को अंजाम देने बाली महिला चार दिन से पुलिस कस्टडी में थाने में पीड़ित अभिकर्ता के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है घटना एक साथी भी पुलिस को पकड़ कर किया था सुपूर्द पुलिस चार दिन से महिला आरोपी को बिठाए है थाने में किस का इंतजार

फ़िरोज़ाबाद शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के LIC ऑफिस के पास 27/09/21 को प्रेमशंकर पुत्र बाबूराम निवासी नगला भाट का उनके दामाद से विवाद चल रहा है दामाद ने एक किराए दलित महिला को पैसे देकर छेड़छाड़ का फर्जी मुकदमा लगाने को लाया गया प्रेमशंकर LIC एजेंट है योजना बद्द तरीके से महिला ने प्रेमशंकर को रोक लिया तभी प्रेमशंकर के दामाद पक्ष आ गया और महिला प्रेमशंकर से चिपट गयी और छेड़छाड़ का आरोप लगाने लगे और प्रेमशंकर की मारपीट कर बेग छीन लिया बेग में प्रेमशंकर ने बताया 45 हजार रुपये डायरी कागजात थे जिसे दामाद पक्ष लेकर भाग गए और दोनो पक्ष थाने पहुंचे पुलिस ने जांच की महिला पैसे लेकर फर्जी केस लगाने आयी थी पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने बिठा लिया प्रेमशंकर की तहरीर ले ली चार दिन से महिला थाने में बैठी है पुलिस ने अभी तक कार्यवाही के बजाय चार दिन से एक महिला को थाने में बिठा रखा है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh