फिरोजाबाद जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रातः 9 बजे समस्त सभी राजकीय भवनों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थान, अद्र्व सरकारी, गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए।
उन्होने निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थलों व इमारतों पर साफ-सफाई कराना सम्बन्धित अधिकारीगण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यर्पण कर रामधुन गायन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गांधी के जीवन संघर्ष एवं उनकी देश सेवा, जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। उन्होने निर्देश दिए है कि समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य अपने-अपने विद्यालयों में बापू के निर्देशों के कल्याण सम्बन्धी अन्त्योदय की अवधारणा पर विचार धारा की वास्तविक सार्थकता पर प्रकाश डालने का आयोजन सोशल डिस्टेसिंग पालन करते हुए सुनिश्चित करें। इस आयोजन का अधीक्षण प्रभार जिला विद्यालय निरीक्षक का होगा। उन्होने कहा कि देश के अन्य महापुरूषों के जीवन संघर्ष देश सेवा जीवन मूल्यों पर भी प्रकाश डाला जाए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh