फिरोजाबाद। वार्ड नं. 47 की जनसमस्याओं को लेकर क्षेत्रिय वांशिदों के संग कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।
शुक्रवार को वार्ड नं. 47 में छटवें दिन पेयजल समस्या एवं सड़क निर्माण कराऐं जाने की मांग को लेकर नगर निगम के खिलाफ धरना जारी रहा। शहर कांग्रेश सेवादल अध्यक्ष नूरुल हुदा लाला राईन गांधी ने कहा कि आज धरना का छठवां दिन हो गया। वार्ड नंबर 47 की समस्या को लेकर एक भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं आया है। इससे साबित होता है कि नगर निगम काम करना नहीं चाहती, केवल घोटालेबाजी में व्यस्त है। धरना प्रदर्शन के दौरान शोएब खान, सोनू, वाहिद खान, इरफान खान, वकार खालिद, सौरभ पोरवाल, इमरान कुरेशी, नाजिम आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh