फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कोली कोली समाज के जिलाध्यक्ष रामकिशोर शंखवार के आव्हान पर वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सभासद बाबूराम निशंक की अध्यक्षता एवं समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार के निर्देशन में महात्मा बुद्ध जूनियर हाईस्कूल कबीर नगर में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति 2021 का चुनाव किया गया। चुनाव में सर्व सम्मति से हेतसिंह शँखवार को अध्यक्ष, शिवकुमार शंखवार को उपाध्यक्ष और अभय कबीरपंथी को महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचित सभी पदाधिकारियों का उपस्थित समाज बंधुओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में पार्षद प्रेमचंद शंखवार, पार्षद विद्याराम शंखवार, पार्षद मनोज शंखवार, पूर्व सभासद गनपति शंखवार, नरेश चंद्र, केशव देव, बलवीर सिंह, मदन मोहन, रामप्रकाश, डॉ वीरपाल, अमित माहौर, जयप्रकाश माहौर, रविकान्त, मनोज कबीर, जय किशन, कौशल कुमार, ज्ञानसिंह, शांतिदास, दीपक नारायण, रामनरेश, लवकुश आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh