फिरोजाबाद। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के जन्म दिवस के अवसर पर सरोजिनी नायडू जूनियर स्कूल में छात्रों को स्टेशनरी एवं मिष्ठान वितरित किया गया।
शुक्रवार को सरोजनी नायडू जूनियर हाईस्कूल में कोरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रमुख चूड़ी व्यवसायी अमित माहौर, जिलाध्यक्ष विद्याराम शंखवार पार्षद, वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद हेत सिंह शंखवार, महामंत्री अभय कबीरपंथी, उपाध्यक्ष शिवकुमार शंखवार, रविकांत शंखवार आदि के द्वारा 60 निर्धन छात्र छात्राओं को स्टेशनरी (कॉपी, पेंसिल, रबड़, कटर आदि) एवं लड्डू का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भगवानदा शंखवार ने कहा कि हमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सादगी पूर्ण एवं उच्च आदर्शों वाले जीवन से प्रेरणा लेते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने किस प्रकार गरीबी में जीवन जीते हुए शिक्षा ग्रहण की तथा शिक्षा और संस्कारों के बल पर आज भारत के सर्वोच्च पद पर पहुंचने में सफलता प्राप्त की। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादाई ह।ै इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के प्रयाग दत्त शर्मा, मनोज कुमार यादव, चैधरी बलबीर सिंह सहित तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh