सीएम योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन

सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने की धुरी तहसील और थाना होता है-सीएम योगी

आप सभी को नियुक्ति के लिए बधाई और शुभकामनाएं-सीएम योगी

143 नायब तहसीलदार चयनित हुए जिसमे से 110 को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा-सीएम योगी

2017 से पहले भी आपने परीक्षा दी होगी लेकिन चयन नही हुआ होगा-सीएम योगी

तब शासन की नीयत में खोट था-सीएम योगी

परीक्षा प्रणाली में दोष था-सीएम योगी

हम किसी का चेहरा, गांव जाति या धर्म देखकर काम नहीं कर रहे-सीएम योगी

साढ़े चार वर्ष में साढ़े 4 लाख नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिया-सीएम योगी

किसी को चयन के लिए कोई सिफारिश की जरूरत नहीं -सीएम योगी

2017 से पहले की विषंगतियो को खत्म किया है-सीएम योगी

आप से भी यही आशा है निष्पक्ष होकर कार्य करें-सीएम योगी

प्रदेश वही, तंत्र वही, संसाधन वही लेकिन छवि बदली-सीएम योगी

2017 से पहले ये धारणा थी कि यूपी में नहीं हो सकता-सीएम योगी

यूपी में आने को लेकर लोगों में डर था-सीएम योगी

आज वही यूपी सभी दिशाओं में बेहतर कार्य कर रहा-सीएम योगी

यूपी की छवि को बदलने में हमे सफलता मिली-सीएम योगी

आज यूपी देश मे निवेश का सबसे बड़ा स्थान है-सीएम योगी

आज निवेशक की 3 प्राररिटी में यूपी का नाम है-सीएम योगी

एक तिहाई से कम आय यूपी के लोगों की हो गई थी-सीएम योगी

गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों में अच्छे माहौल का फर्क विकास और बाजार सभी पर पड़ता है-सीएम योगी

देश की रैंकिंग में यूपी 15 और 16 वें स्थानों पर होता था-सीएम योगी

आज देश की 44 योजनाओं में यूपी नम्बर 1 है-सीएम योगी

इज ऑफ डूइंग बिजनेस में नम्बर 2 है-सीएम योगी

आज यूपी देश की दूसरी अर्थव्यवस्था है-सीएम योगी

आज यूपी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा-सीएम योगी

यूपी को देश की प्रथम अर्थव्यवस्था बनाएंगे-सीएम योगी

सरकार के साथ पूरे तंत्र को जुड़ना होगा-सीएम योगी

आज सबसे ज्यादा मामले तहसील स्तर के आते हैं-सीएम योगी

राजस्व विभाग ने वरासत के 13 लाख मामलों का निस्तारण किया-सीएम योगी

समय से काम न होने पर अविश्वास पैदा होता है फिर विवाद होता है-सीएम योगी

राजस्व के मामले खत्म हो तो आधे विवाद अपने आप खत्म हो जाएंगे-सीएम योगी

घरोनी के मामले।में भी यूपी नम्बर 1 है-सीएम योगी

110 को आज नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है-सीएम योगी

हमारे 5 एक्सप्रेस वे यूपी में बन रहे-सीएम योगी

एक्सप्रेस वे यूपी की अर्थव्यवस्था के बैकबोन होंगे-सीएम योगी

पहले नायब तहसीलदार की कमी की बात आती थी-सीएम योगी

यूपी ने देश के सामने कोरोना मैनेजमेंट का मॉडल दिया-सीएम योगी

यूपी वही लेकिन छवि बदली है-सीएम योगी

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh