फ़िरोज़ाबाद के टूण्डला में बिजली के करंट से एक युवक की हुई मौत।
विओ- टूण्डला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्दाबाद में देर रात बिजली के तार के करंट से एक युवक की हुई मौत युवक छत पर सोने के लिए जा रहा था तभी छत के ऊपर से जा रहे तार से युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी।बिजली विभाग की दिखाई दी बड़ी लापरवाही।वही परिवार में मचा कोहराम परिवारीजनों ने बिजली घर पर किया हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला कराया शांत
About Author
Post Views: 285