औरैया। शहर में बाइक सवार बदमाशों ने आतंक मचा रखा है, बाइक सवार बदमाशों की घटनाओं से पूरा शहर थर्राया हुआ है। लेकिन पुलिस अभी तक उन बाइक सवार बदमाशों को पकड़ नहीं सकी है। जिसके परिणाम स्वरुप बाइक सवार बदमाश बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे मोहल्ला बनारसीदास में कोतवाली के पीछे अपने घर के दरवाजे पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ऊषा पोरवाल पत्नी स्व.जय प्रकाश पोरवाल के गले से चेन लूट ले गए। अचानक से गले से चेन खिंचते देख महिला ने चिल्लाना शुरू किया लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता बाइक सवार बदमाश आंखों से ओझल हो गए।

शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए। इस बीच पीडि़त के परिजनों ने पुलिस को फोन से सूचना दी। सूचना पर पहुंचे निझाई चौकी इंचार्ज प्रशांत ने पीडि़त महिला से घटना की जानकारी लेने के बाद बाइक सवार आरोपियों तलाश शुरू की है। बता दें कि पिछले एक पखवारे में बाइक सवारों ने शहर के मोहल्ला नरायनपुर में एक वृद्ध व एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस अभी तक एक भी घटना का न तो खुलासा ही कर सकी है और न ही आरोपियों को पकड़ा जा सका है। पुलिस की इस लचर कार्यशैली का बाइक सवार लुटेरे पूरा फायदा उठाने में लगे हुए हैं। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh