सुलतानपुर : सुलतानपुर जिला पंचायतराज अधिकारी आरके भारती के भ्र्ष्टाचार और गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण आजाद समाज पार्टी डीएम कार्यालय का घेराव करेगी,आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय राणा ने डीपीआरओ आरके भारती पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दूबेपुर ब्लॉक के बालीपुर धरमदासपुर निवासी विधवा हुबराजी बेवा हरीराम को सामुदायिक शौंचालय की देखरेख और साफ -सफाई की नियुक्ति के संबंध में उपायुक्त स्वतः रोजगार सुलतानपुर के पत्रांक संख्या- 800/NRLM /SMCB /जनता दर्शन/CSC केयर टेकर/2021-22 दिनांक 3अगस्त 2021 को डीपीआरओ आरके भारती को सौंपी गयी थी , लेकिन डीएम के आदेश और एनआरएलएम उपायुक्त की जांच रिपोर्ट जिसमें उपरोक्त को नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया गया है इसके बावजूद आज तक विधवा हुबराजी को नियुक्त नही किया गया। जबकि विधवा हुबराजी ने दर्जनों बार डीपीआरओ से मिलकर अपनी व्यथा सुनाती रही ।
बता दें कि आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राणा ने डीएम से मिलकर इस बात की जानकारी दी है कि आगामी 5 अक्टूबर को आजाद समाज पार्टी डीपीआरओ के भ्र्ष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने जा रही है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh