WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

नई दिल्ली। गोरखपुर में पुलिस के द्वारा व्यापारी की पीट-पीट कर हत्या के मामले पर सख्त तेवर अपनाते हुए योगी ने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। सूबे के आला अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस तरह पुलिस के रवैए को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

योगी का गुस्सा सिर्फ दोषी पुलिस कर्मियों पर ही कार्रवाई पर शांत नहीं हुआ। उन्होंने सारे महकमे के दोषी पुलिस अधिकारियों की फाइल तलब करते हुए ऐसे पुलिस अधिकारियों की फेहरिस्त तैयार करने का आदेश देते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए भी आदेश दिया। योगी ने दो टूक आदेश दिया कि किसी भी दोषी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

टीम 9 की बैठक से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में कई पुलिस अधिकारियों, कार्मिकों के अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायतें मिली हैं। किसी भी सूरत में इन शिकायतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों की जगह पुलिस महकमा नहीं होना चाहिए। प्रमाण के साथ ऐसे लोगों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं। सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही होगी। अति गंभीर अपराधों में लिप्त पुलिस अधिकारियों, कार्मिकों की बर्खास्तगी की जाए।

गोरखपुर में व्यापारी की मृत्यु का मामला तेज पकड़ता जा रहा है। विपक्ष इस प्रकरण को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उक्त व्यापारी के घर परिजनों से मिलने के लिए कानपुर पहुंचे मगर पीड़ित की पत्नी ने अखिलेश यादव से मुलाकात से इंकार कर दिया। उन्होंने सारे मामले में सियासत से परहेज करते हुए दोटूक कहा कि राजनीतिक पार्टियां उनके पति की हत्या में दखलअंदाजी ना करें। वहीं जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मृतक व्यापारी के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। मायावती ने भी ट्वीट करके इस मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

About Author

Join us Our Social Media