प्रतापगढ़। शोहदों के आतंक से छात्रा कालेज छोड़ने को मजबूर, इलाके का दबंग शोहदा साथियों संग छात्रा को रास्ते मे पकड़ कर करता है छेड़खानी विरोध करने पर देता है धमकियां, धमकी से आजिज छात्रा शोहदों के आतंक से निजात को पुलिस अफसरों की चौखट के लगा रही है चक्कर। कही नही हो रही है पीड़ित छात्रा की सुनवाई, शोहदों के आतंक से इंटर मीडिएट की छात्रा की पढ़ाई हुई बाधित।

प्रतापगढ़ में इंटर की छात्रा को दबंग शोहदे ने दी धमकी

पूरा मामला पंद्रह दिन पहले का है जहां जिले के पट्टी थाना छेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली दलित छात्रा को रास्ते में रोककर दबंग शोहदे ने छात्रा से छेड़खानी की और दी थी धमकी।इसकी शिकायत जब छात्रा ने पुलिस से की तो पुलिस ने नही की अब तक कोई कार्यवाही। जिसके कारण छात्रा की पढ़ाई बाधित हो गई है।

इंसाफ के लिए भटक रहा पिता

पीड़ित छात्रा को लेकर उसका मजदूर पिता शाशन प्रशाशन से इंसाफ मांगने के लिए भटक रहा है।पुलिस थाने से लेकर आला-अफसरों से इंसाफ की गुहार की गुहार लगा रहा है। आरोप है कि दबंग शोहदा बिन्दू पाठक उर्फ बिंदेस्वरी पाठक गांव में भी अपने साथियों को लेकर आते-जाते वक्त छात्रा पर अश्लील टिप्पणी करता है।ऐसे में कैसे पढ़ेगी बेटियां। जब पढ़ेगी नहीं तो कैसे आगे बढ़ेगी बेटियां।

नकारा साबित हो रहा एन्टी रोमियो दल

प्रतापगढ़ पुलिस का एन्टी रोमियो दल भी नकारा साबित हो रहा स्कूल के रास्ते और चौराहों से गायब रहती है पुलिस पिकेट। स्कूल कोचिंग आदि सभी शिक्षण संस्थानों के आस पास इलाके के दबंग व शोहदों का जमावड़ा लगा रहता है।पट्टी कोतवाली इलाके का मामला। वहीं इस मामले में जब प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमे अभी ऐसी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। यदि ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में आएगा तो दोषियीं पर तत्काल उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh