फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत नगला राजाराम निवासी महादेवी पत्नी लाइक सिंह अपने खेत में मिट्टी खुदाई से बने गड्ढे में भरे पानी मैं डूब जाने के कारण हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

पूरा मामला नगला राजाराम का है महादेवी पत्नी लाइक सिंह कि उस समय पानी में डूब कर मौत हो गई थी जब वह है सोच के लिए गई हुई थी खेत मे मिट्टी खुदाई से बने गड्ढे में डूबने से महिला की मौत परिवार में कोहराम ग्रामीणों की भीड़ एक महीने पूर्व इसी गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की हो चुकी है मौत

फ़िरोज़ाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला राजा राम का है जहाँ की महादेवी पत्नी लायक सिंह शौच को गयी थी इटौली थानां जसराना के शैलेंद्र पुत्र प्रमोद कुमार ने अपने खेत से मिट्टी की खुदाई कई फ़ीट गहरी करा दी है जिससे जलभराव के कारण तालाब बन गया है जो काफी गहरा है खेत के किनारे से निकलते महादेवी का पैर फिसल गया और वह गड्ढे में डूब गई सुबह तलाश करने पर शब तालाब में मिला खेत की सीमा थानां जसराना क्षेत्र थी थानां जसराना पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया है इसी गड्ढे में डूब कर शिवम पुत्र शांति स्वरूप निवासी नगला राजाराम की 28,08,21 को मौत हो गयी थी गड्डा दो लोगो की जान ले चुका है लेकिन इस गड्ढे की ओर किसी ने ध्यान नही दिया


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार