फिरोजाबाद। सहायक सम्भागीय परिवहन द्वारा जिले की जनता में सडक सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति जगरूकता लाने के लिये द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। षष्ठम दिवस पर सम्भागीय कार्यालय पर वाहन चालकों को फस्र्ट रेस्पाण्डर का प्रशिक्षण दिया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह षष्ठम दिवस पर सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में जन आधार कल्याण समिति के सौजन्य से “जीवन रक्षक“ प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सेव लाइफ फाउन्डेसन द्वारा आॅनलाइन सिस्को वेवएक्स साॅफ्टवेयर के माध्यम से बस, ट्रक, आॅटो, टैम्पो, ई-रिक्शा चालकों कोे फस्र्ट रेस्पाण्डर का प्रशिक्षण दिया गया। सम्भागीय निरीक्षक हरिओम द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाते हुये आॅनलाइन ट्रेनिंग को सम्पन्न कराया। कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक कर सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलायी गयी। सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने एवं नशा करके वाहन न चलाने की हिदायत दी गयी। इस दौरान सम्भागीय निरीक्षक (तकनीकी) परिवहन विभाग अखलेश यादव, परिवहन विभाग के समस्त कार्यालय एवं प्रवर्तन कर्मचारी मौजूद रहे।