फिरोजाबाद। सुकवि श्री मोहन स्मृति समिति के तत्वावधान में स्व. मोहनलाल की 32 वीं स्मृति के अवसर पर एक कवि सम्मेलन विभव नगर में आयोजित किया गया।
कवि सम्मेलन का शुभारम्भ पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सिंह यादव द्वारा सुकवि मोहन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलन कर किया। जिसमें कवियों ने अपनी काव्यपाठ से श्रोताओं का मन मोह लिया। कवि आशा कुलश्रेष्ठ ने मां सरस्वती का वंदन करते हुए कहा ज्ञान की ज्योति जगाने वाली, तुम को दूर भगाने वाली, ज्ञान दाहिनी तुम्हे नमन, प्रमोद बाबू ने नंद नंदन रास रचईयों के नाय नंद नंदन, हास्य कवि मनोज राजाताली ने माॅ और पत्नी के संबधो पर व्यंग करते हुए कहा हाथ मात जब फेरती, चेहरा होता लाल पत्नी के फेरे मनोज, उड़ जाते बाल, कवि देवेश पलिया, पूरन चंद्र गुप्ता, सुंदर सिंह ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। समस्त कवियों का देववाणी परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री ने दुपट्टा पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान हरिओम शर्मा, सिंहराज सिंह यादव, आरपी यादव, ब्रहामानंद, ओमप्रकाश, रितांश, अम्बरीश, कमलदीप, राहुल आदि मौजूद रहे। चंद्र प्रकाश चंद ने सभी आंगुतको ंका आभार प्रकट किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh