फिरोजाबाद। पेयजल एवं सड़क निर्माण की मांग को लेकर शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नूरुल हुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व वार्ड नं. 47 की क्षेत्रिय जनता के साथ धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी अनवरत जारी रहा। वहीं क्षेत्रिय लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा है कि जब तक क्षेत्र का काम नहीं होगा हम धरने पर बैठे रहेंगे। कलावती स्कूल से लेकर नैनी गिलास चैराहे तक पानी की पाइप लाइन डाली जाए, कलावती स्कूल के पीछे और रेशमा धर्म कांटे के पीछे की सड़कें आरसीसी की बनवाई जाए, मठिया वाले क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन डलवाई जाए, कब्रिस्तान वाले रोड से लेकर टूटी पुलिया तक सड़क आरसीसी की बनवाई जाए। धरना स्थल पर महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग, अमन द्विवेदी, शोएब खान, वकार खालिद, फहीम कुरेशी, सौरभ पोरवाल, असलम मास्टर, सैफ अली, इमरान कुरेशी, चांद कुरैशी, अनम खान, समीर, शहबाज आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh