फिरोजाबाद के सैलई वार्ड नंबर 1में पिछले 4 दिनों से स्थानीय समस्याओं को लेकर चल रहा है धरना-प्रदर्शन व भूख हड़ताल
फिरोजाबाद वार्ड नंबर 1 सैलई के निवासियों को स्थानीय समस्याओं को लेकर बैठना पड़ा धरने पर नगर निगम भाई स्थानीय पार्षद का नहीं है कोई ध्यान डेंगू जैसी महामारी मैं भी क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर बैठना पड़ रहा है धरने पर धरने को सभी राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि व आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष लवलेश कुमार बौद्ध व पूर्व विधायक अजिम भाई सहित कई अन्य लोगों ने दिया समर्थन आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष लवलेश कुमार बौद्ध ने बताया कि नगर निगम भेदभाव कर रहा है वोट लेते समय हम मेयर नूतन राठौर को दलित नहीं देखे थे काम के समय हम उन्हें दलित नजर आ रहे हैं और हमारे साथ जाति के आधार पर ऐसा व्यवहार किया जा रहा है
About Author
Post Views: 214