मैनपुरी के ओछा रॉड पर अज्ञात वाहन एक ब्यक्ति को रौदा ,घायल ब्यक्ति का ईलाज के दौरान हुई मौत ,पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिये फ़िरोज़ाबाद के जिला पोस्टमार्टम हाउस भेजा
घटना है थानां ओछा रॉड के परोख पुल के समीप की ,जहा सोमबार की शाम को अज्ञात वाहन ने 47 बर्षीय सुरेश नामक ब्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी ,जिसमे ब्यक्ति गम्भीर घायल हुए था ,जिसको ऊपचार के लिये फ़िरोज़ाबाद के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया ,जहा मंगलबार की सुबह ब्यक्ति इलाज के दौरान मौत हो गयी ,बताया जाता है ,जसराना निबासी मैनपुरी से लौट कर आ रहा था ,इसी दौरान अज्ञात वाहन ने रौद दिया ,मौके पर पहुची पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिये फ़िरोज़ाबाद के जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है
About Author
Post Views: 247