फिरोजाबाद। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद के निर्देशन में डी.ए.वी इण्टर काॅलेज में मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत रविवार को रंगोली प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा रैली में नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को अपने मताधिकार का महत्व बताया, मतदान के प्रति एवं वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया। सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने प्रतिभागी बच्चियों और अन्य उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि सभी बच्चे अपने घर जाकर अपने परिजनों, संग सहेलियों, मित्रों, पडौसियों को मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। वोट की शक्ति के बारे में लोगों को बतायें उनसे चर्चा करे। जिससे आने वाले चुनावों में सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा-11 की छात्रा मुस्कान, द्वितीय स्थान कक्षा-10 मोनू शर्मा तृतीय स्थान कक्षा-9 की छात्रा सुलेखा रही। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकंद प्रसाद ने ऑनलाइन माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये विद्यालय प्रशासन की सराहना की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार