फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं. 19 के मौहल्ल संत नगर, कन्हैया नगर में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गलियों में गंदगी एवं कई प्लाटों में बरसात का पानी भी भरा मिली। महापौर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित सफाई निरीक्षक को सभी गलियों में उच्च स्तरीय सफाई कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर कूड़े के ढेर न लगने दें। नालियों से सिल्ट निकलवाकर तत्काल हटवा दी जाये। प्लाटों में भरे पानी को तत्काल निकलवाने एवं सभी गलियों में फाॅगिंग कराते हुए कीटनाशक दवा का छिडकाव कराने के भी दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर महापौर के साथ मयंक यादव अवर अभियन्ता, अंजू गुप्ता, सतेन्द्र गुप्ता व अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
इसके बाद वार्ड सं. 42, रामनगर की हाॅस्पीटल वाली गली तथा मेहताव नगर की लिंक गलियों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गलियों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। इसके अतिरिक्त महापौर द्वारा 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से आगामी समय में कराये जाने वाले निर्माण कार्यो से सम्बन्धित गलियों का भी स्थल निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पार्षदपति संजय राठौर, महानगर अध्यक्ष (महिला मोर्चा) मुन्नी देवी, उमेश राठौर, दीपक शंखवार, नेताजी रामप्रकाश झा आदि मौजूद रहे।