फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र के राजा का ताल निवासी रूपेंद्र कुमार उर्फ बंटू पुत्र विजयपाल सिंह का इसी थाना क्षेत्र के गॉव नगला खार में कैनरा बैंक राजा का ताल शाखा से सम्बंधित मिनी बैंक है। वो सुबह कैनरा बैंक शाखा राजा का ताल से 50 हजार रुपये निकाल कर अपने मिनी केंद्र नगला खार जाने को बैंक से निकले। उतने में ही उनके एक रिश्तेदार आ गए, वो उनसे बातचीत करने लगे और वही पास पड़ी मेज पर बैग में रखे 50 हजार रुपये रख दिये। इतने में ही पहले से घूम रहे दो अज्ञात चोर जिनकी उम्र 10 से 12 साल लगभग आये और नजर बचा कर बैग के लेकर फरार हो गए। घटना का दृश्य पास लगे बैंक के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
About Author
Post Views: 304