फिरोजाबाद। कुबेर विद्यापीठ स्कूल झलकारी बाई नगर जलेसर रोड पर विधायक सदर मनीष असीजा के द्वारा जनकल्याणकारी आयुष्मान कैंप लगाया गया। शिविर में श्रमिकों के 60 आयुष्मान कार्ड, 408 नए श्रमिक पंजीकरण कराए गए। इस दौरान एसडीएम सदर राजेश कुमार, क्षेत्रिय लेखपाल विजेंदर यादव, सहायक श्रम आयुक्त एके सिंह, तरुण कुमार सिंह, शिव शंकर पाल सिंह, कृपाल सिंह, कुबेर सिंह, सुनील कुमार, सुशील कुमार, राकेश, पंकज, स्थानीय पार्षद मनोज शंखवार, सत्येंद्र सविता, राजेश यादव, अजय गुप्ता, सुनील मिश्रा, राकेश यादव, भगवानदास शंखवार, मनोज, सोबरन जाटव, राधा शंखवार, चंद्रमोहन चक्रवर्ती, गौतम कुशवाह, रविकांत शंखवार, सुरेश राठौर, केडी जाटव, अर्चित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 314