औरैया। खेतों पर जानवर चराते समय नगला महतिया इटैली निवासी चरवाहे पर बारिश के साथ कड़कड़ाती हुई आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला महतिया इटैली निवासी लगभग 26 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ राजे पुत्र रघुनाथ सिंह यादव रविवार को अपरान्ह लगभग 4:00 बजे अपने खेतों पर जानवर चरा रहा था तभी कड़कड़ाती हुई आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर इटैली पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि इस संबंध में उप जिलाधिकारी बिधूना को भी सूचना दे दी गई है। ज्ञातव्य हो कि मृतक युवक की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है वह अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला इकलौता व्यक्ति था।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार