कानपुर: कैंट थाना क्षेत्र में एयरफोर्स कर्मी ने आफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस ने उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साढ़ थाना क्षेत्र के भेलसा गांव निवासी स्वतंत्र प्रकाश 2008 में एयरफोर्स में भर्ती हुआ था और उसकी वर्तमान तैनाती कानपुर के कैंट परिसर में थी। रविवार को स्वतंत्र प्रकाश का संदिग्ध परिस्थितियों में आफिस के केबिन में शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में एयरफोर्स कर्मी का शव मिलने की जानकारी होते ही स्टाफ ने उच्चधिकारियों व परिजनों को घटना की जानकारी दी।
उच्चधिकारियों द्वारा मामले की जाच करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं परिजनों को घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया और कैंट पहुंचने लगे।
About Author
Post Views: 418