थाना दक्षिण के सुहाग नगर चौकी पर तैनात सिपाही पर केले का ठेला पलटने का आरोप
हिमायूंपुर निवासी मनीष ने बताया कि वह मंडी से केले लाकर पुलिया पर अपना ठेला लगा रहा था उसी समय अपाचे पर पुलिस ने आकर मुझे मारना चाहा लेकिन में भाग गया उसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से उतरकर उसका ठेला उठाकर पलट दिया जिससे उसके केले खराब हो गये बताया कि जिसमे मेरा 3 से 4 हजार रुपये का नुकसान हो गया है गरीब आदमी 500 रुपये कमा पाता हूं जो आज मेरा इतना नुकसान हो गया
About Author
Post Views: 551