फिरोजाबाद : जिले में एक तरफा प्रेम में नाकाम एक युवक ने एक छात्रा को बदनाम करने के लिए घिनौनी साजिश रची. युवक ने छात्रा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उस पर कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. इसके साथ ही उस फेसबुक आई पर पर कई आपत्तिजनक बातें और पोस्ट शेयर की. मामले का खुलासा होने पर पीड़ित लड़की के परिजनों ने जिले की मटसेना थाना में केस दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम अंकुश पुत्र कृपाल सिंह है जो कि मटसेना थाना क्षेत्र के गांव वजीरपुर जेहलपुर गांव का रहने वाला है. एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी ने एक लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उससे कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. साथ ही आरोपी उस फेसबुक आईडी से कई आपत्तिजनक पोस्ट भी शेयर की. पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत मटसेना थाना में की. जिसके बाद केस दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी दी गयी. जांच के दौरान आरोपी अंकुश द्वारा फेक फेसबुक आईडी बनाए जाने की बात सामने आई. आरोपी युवक अंकुश पीड़ित लड़की को एक साल से परेशान कर रहा था।

फिलहाल मटसेना थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी देहात ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह लड़की से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन लड़की इसके लिए राजी नहीं थी. इसी बात से नाराज आरोपी ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है. एसपी ग्रमीण ने लोगों के लिए यह एडवाइजरी भी जारी की है कि वह किसी अपरचित की फ्रेंड्स रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh