फिरोजाबाद। परिवहन विभाग के द्वारा आयोजित द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन परिवहन विभाग कार्यालय के प्रांगण में नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण का कैम्प लगाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में डा. सोनम एवं उनकी टीम के द्वारा 49 वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही अधिकारियोें के द्वार बस, ट्रक, आॅटो, टैम्पो, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों को सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने, नशा करके वाहन न चलाने एवं कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक किया गया। इसा दौरान सम्भागीय निरीक्षक हरिओम, अखलेश यादव, सम्भागीय निरीक्षक एवं परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 370