शिकोहाबाद। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की एक बैठक होटल ग्रीन पार्क में आयोजित की गई। बैठक में वैश्य सेना द्वारा अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद वैश्य सेना का मंडलीय स्तरीय सम्मेलन 28 सितंबर ग्रीन पार्क के आर डी रिसोर्ट में होने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
वैश्य सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में वैश्य समाज को सभी पार्टियों से वैश्य बाहुल्य सीटों पर टिकिट दिलवाने को लेकर मंथन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 05 दिसंबर से वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता द्वारा एक रथ यात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें रथयात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। जिसमें सभी वैश्य समाज के लोग एकता का परिचय देते हुए हुंकार भरेंगे। सम्मेलन में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा तमाम समाज के जनप्रतिनिधि, नेता भाग लेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दयाल गुप्ता ने कहा की अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद पूरे प्रदेश में जगह जगह सम्मेलनों का आयोजन कर वैश्य समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। साथ ही प्रदेश में जहाँ भी समाज का उत्पीड़न होता है परिषद इसका विरोध करने का कार्य करती है। इस मौके पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, जिला प्रभारी राजेश गुप्ता, वैश्य सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ,प्रदेश महासचिव राजकुमार अग्रवाल, मंडल सचिव शेखर अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला सचिव संजीव गुप्ता कुकू, मंडल उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, मंडल महासचिव नवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh